हमीरपुर में 30 दिन में 90 नोच डाले

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

हमीरपुर — जिला में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में हर माह सौ से ज्यादा नए मामले कुत्तों के काटने के सामने आ रहे हैं। आवारा कुत्तों के काटने के रोजाना औसतन तीन से चार नए मरीज एंटी रैबीज का टीका लगाने पहुंच रहे हैं, जबकि कई दफा इस तरह के आठ से 10 नए मामले भी उजागर हो रहे हैं। नवंबर के पूरे माह में जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों के काटने के 90 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस माह की बात करें तो आठ दिसंबर तक हमीरपुर अस्पताल में डॉग बाइट के 23 नए लोग इंजेक्शन लगवा चुके हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के एसएमओ डा. रमेश चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दिसंबर में अभी तक आए सभी मामले डॉग बाइट के ही हैं, जबकि पिछले माह डॉग बाइट के साथ-साथ बंदरों, चूहों व बिल्लियों के काटने के भी सात मामले आए थे। डा. चौहान ने बताया कि हर माह आवारा कुत्तों के काटने के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं व कभी यह आंकड़ा सौ के करीब रहता है, तो कभी आंकड़ा सौ को पार कर जाता है। लिहाजा आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद जिला के लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। चौराहों पर आवारा कुत्तों की टोली से हर किसी को बचकर निकलना पड़ता है। ये कुत्ते राहगीरों के साथ-साथ वाहनों के पीछे दौड़ना शुरू कर देते हैं। पूरे जिला में 11 हजार के करीब आवारा कुत्ते पशुपालन विभाग के पास पंजीकृत हैं, बाकी बिना पंजीकृत के ही हैं, जिन्होंने जगह-जगह अपने अड्डे बनाए हुए हैं। नगर परिषद हमीरपुर के ईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद पर अंकुश लगाने के लिए पशुपालन विभाग के साथ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। सर्दियों के मौसम के मद्देनजर नगर परिषद जल्द शहर में कुत्तों को पकड़ कर टीकाकरण व नसबंदी अभियान चलाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग की मदद ली जाएगी। पशुपालन विभाग हमीरपुर के डप्टी डायरेक्टर सुशील शर्मा ने बताया कि हमीरपुर में विभाग के 20 अस्पताल हैं। विभाग ने सब-डिवीजन लेवल पर हर वैटरिनरी अस्पताल को आवारा कुत्तों की नसबंदी, रैबीज और हलकने का टीकाकरण करने का टारगेट दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों के पंजीकरण को लेकर विभाग नए साल में दोबारा गणना अभियान चलाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App