हरियाणा में युवाओं को जीएसटी की ट्रेनिंग

By: Dec 12th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— हरियाणा के उद्योग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जीएसटी बड़े आर्थिक सुधार के साथ हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम बनने जा रहा है, क्योंकि हरियाणा सरकार हजारों युवाओं को जीएसटी ट्रेनिंग देने जा रही है, जिसकी शुरुआत 15 दिसबंर से हिसार में होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 18 दिन की यह जीएसटी ट्रेनिंग हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के द्वारा दी जाएगी, जिसके माध्यम से 75 जीएसटी मास्टर ट्रेनर और 1000 जीएसटी अकाउंट असिस्टेंट को तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत सक्षम युवा योजना में पंजीकृत बीकॉम और एमकॉम पास युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उनके लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से हजारों युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा तो औद्योगिक इकाइयों को भी स्किल्ड स्टाफ  मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस विश्वविद्यालय में आईटीआई पास युवाओं को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने का भी मौका मिलेगा जिससे वो सिर्फ  मजदूर न होकर बड़े पदों पर भी नौकरी कर पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App