हलाइला में स्थानीय युवाओं-मजदूरों से पूछताछ

By: Dec 7th, 2017 12:06 am

बागबानी विभाग के भवन का निर्माण कर रही बिहार की लेबर से जुटाई जानकारी

 शिमला— कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर केस में सीबीआई ने बुधवार को भी हलाइला में जांच जारी रखी। सीबीआई की टीम ने बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों के साथ मजदूरों से भी पूछताछ की। इनसे छात्रा गैंगरेप के मामले में कई सवाल किए गए। सीबीआई कोटखाई प्रकरण सुलझाने के लिए काफी जदोजहद कर रही है। इसके लिए सीबीआई बीते कुछ दिनों से कोटखाई के हलाइला में डटी हुई है। इसी कड़ी में बुधवार को भी सीबीआई ने हलाइला में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ हुई है। इनके अलावा यहां मजदूरों से भी छात्रा गैंगरेप मामले में पूछताछ की गई है, जो कि यहां भवन का निर्माण कर रहे थे। यहां पर एक बागबानी विभाग का भवन बनाया गया है। इसका निर्माण छात्रा प्रकरण सामने आने के दौरान ही हुआ है। जांच में सामने आया है कि भवन का टेंडर किसी ठेकेदार को दिया गया था और इसमें काम कर रही लेबर बिहार के एक ठेकेदार की थी। इसके चलते सीबीआई ने संबंधित ठेकेदार के साथ-साथ निर्माण कार्य करने वाले मजूदरों से भी पूछताछ की। सीबीआई ने कुछ मजदूरों से फोन पर भी जानकारी ली है, जो कि यहां मौजूद नहीं थे। टीम बीते दिनों से कोटखाई के हलाइला में डटी हुई है। यहां पर स्थानीय युवकों के अलावा मजदूरों और लोक निर्माण विभाग के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ कर इस घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में भी सीबीआई की पूछताछ का दौर जारी रहेगा।

आज वॉयस सैंपल केस पर होगी सुनवाई

लॉकअप में एक आरोपी की हत्या के मामले में वॉयस सैंपल लेने के मामले की गुरुवार को सुनवाई होगी। इस मामले पर पहले भी सुनवाई टल चुकी है, क्योंकि आरोपी पुलिस कर्मियों की ओर से कोई भी वकील अदालत में पेश नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब सभी की नजरें गुरुवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बातचीत की रिकार्डिंग सीबीआई के हाथ लगी है। यही वजह है कि सीबीआई मामले में पुलिस कर्मियों के वॉयस सैंपल लेना चाह रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App