अखबार है ज्ञान का भंडार

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो अखबार का ज्ञान आपकी सफलता की कुंजी बन सकता है। यह बात एसडीएम रामपुर डा. निपूण जिंदल ने रामपुर स्थित पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद की पहल पर रामपुर में एक अदद पुस्तकालय बना है। अब रामपुर के युवाओं को पढ़ाई करने का एक उचित वातावरण मिला है। उन्होंने पुस्तकालय में पढ़ाई कर रहे युवाओं का मार्ग दर्शन भी किया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि एसडीएम को पुस्तकालय के निरीक्षण के लिए बुलाने का मुख्य मकसद युवाओं को भविष्य के बारे में जागरूक करना था। साथ ही युवाओं को यह जानकारी देना भी रहा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें। एसडीएम ने छात्रोें को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद ने पूरी सुविधाओं से लेस पुस्तकालय बनाकर छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया है। अब छात्रों को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि अखबार का ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद जरूरी है। खासकर संपादकीय पेज काफी महत्त्वपूर्ण है। जो भी युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कुछ घंटे अखबार पढ़ने के लिए निकालने चाहिएं। डा. जिंदल ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जब भी आप उत्तर दें तो आप अपना निजी पक्ष उस उत्तर में दें। ताकि पेपर चेक करने वाला अभ्यार्थी का ज्ञान महसूस कर सके। उन्होंने पुस्तकालय में पढ़ रहे छात्रों से राय ली कि पुस्तकालय में क्या-क्या कमी है और क्या सुधार होने चाहिएं। छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी पुस्तकों को उपलब्ध करवाने की पेशकश की। जिस पर एसडीएम ने तुंरत आदेश दिए कि जल्द से जल्द छात्रों द्वारा कही गई पुस्तकों को उपलब्ध करवाया जाए। कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि कल से सभी पंजीकृत छात्रों को पुस्तकें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी पुस्तकालय की गरिमा का ख्याल रखें। पुस्तकालय में कम्पयूटर और फोटोस्टेट मशीन लगाई जाएगी ताकि जिन छात्रों ने आवश्यक किताबों की कापी करनी है वह यहीं पर कर सकें। इस मौके पर नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता विजय नेगी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App