आस्था संस्थान में ‘राधा तेरी चुनरी’

By: Jan 14th, 2018 12:10 am

ऊना —आस्था संस्थान ईसपुर में लोहड़ी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं। छात्राओं ने अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े तथा लोहड़ी में विशेष महत्त्व रखने वाले लोक गीतों का गान किया। विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी डांस व नाटी से भी खूब समां बांधा। विद्यार्थियों ने डीजे की धुन पर, जिसमें राधा तेरी चुनरी, मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया, प्लाजो पाके निकली, ढोल जगीरों दा आदि गानों पर खूब धमाल मचाया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अग्नि में आहुति डालकर व लोहड़ी के प्रसिद्ध लोकगीत दुल्ला भट्टी वाला गाकर इस पर्व को और भी खुशनुमा बना दिया। इसी दौरान विद्यार्थियों में रेवडि़यां और मूंगफली भी बांटी गईं। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और साथ ही इस पर्व का महत्त्व बताया। इस मौके पर काजल, सपना, रुचि, कोमल, डॉल्फी, रीना, मीना, आंचल, मीनाक्षी, मोनिका, रंजु बाला, पूजा, पूनम, प्रियंका, परमिंद्र, रजनी, ज्योति, कृतिका, नेहा, चांदनी, इंदु बाला, अनीता  व कुसुम लता सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App