इंतजार… नहीं खुला अल्ट्रासाउंड सेंटर

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

एक डाक्टर की फील्ड ड्यूटी, तो दूसरे के आने से मरीजों को टेस्ट के लिए झेलनी पड़ी दिक्कतें

हमीरपुर – क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में मंगलवार को मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। डा. संजीव कुमार की मंगलवार को फील्ड ड्यूटी होने के चलते व दूसरे चिकित्सक के अवकाश पर रहने से अल्ट्रासाउंड सेंटर नहीं खुल पाए। अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर डा. संजीव के फील्ड ड्यूटी पर होने का कागज तो चस्पां मिला, लेकिन मरीज दूसरे चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे। काफी देर तक अल्ट्रासाउंड केंद्र के ताले नहीं खुलने पर कुछ वापस चले गए, तो कुछ को दूसरे चिकित्सक के अवकाश पर होने की सूचना मिलने पर निराशा झेलनी पड़ी। इसके चलते मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा एक बार फिर चरमरा गई है। यह पहली दफा नहीं है, जब मरीजों को इस तरह की समस्या पेश आई हो। इससे पहले भी मरीजों को इस तरह की समस्या से जूझना पड़ चुका है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंची गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी है। दरवाजों पर ताले लटके देख मजबूरन इन महिलाओं ने निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रुख कर अपना चैकअप करवाया है। अल्ट्रासाउंड के लिए मिली तय डेट पर भी इन महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। महिलाओं में इसे लेकर काफी रोष भी देखने को मिला। लिहाजा सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न हो पाने से प्राइवेट सेंटरों ने जमकर चांदी कूटी है। इसके चलते इन सेंटरों पर दिन भर अल्ट्रासाउंड करवाने वालों की भारी भीड़ जुटी रही। क्षेत्रीय अस्पताल का कद यूं तो जिला भर में सबसे बड़ा है, लेकिन मरीजों की सुविधाओं के अभाव से यह अस्पताल छोटा पड़ता जा रहा है। आलम यह है कि आए दिन मरीजों को अस्पताल में स्वास्थ्य सबंधी कोई न कोई असुविधा झेलनी पड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App