एंब्रायडरी एंड नीडल वर्क ट्रेड में छाई मीना

By: Jan 13th, 2018 12:15 am

प्रदेश भर में हासिल किया तीसरा स्थान, आईटीआई में जश्न

बिलासपुर – आईटीआई के एंब्रायडरी एंड नीडल वर्क ट्रेड में न्यू डोगरा आईटीआई की छात्रा मीना कुमारी ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। मीना कुमारी को ब्रांज मेडल व 1100 रुपए की राशि भी पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई है। संस्थान की छात्रा की इस उपलब्धि से गदगद संस्थान के एमडी प्रेम डोगरा ने भी मीना को 1100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। मीना की कामयाबी से संस्थान में भी खुशी का माहौल है। वहीं, मीना की इस उपलब्धि से प्रसन्न न्यू डोगरा आईटीआई के प्रबंध निदेशक प्रेम डोगरा ने भविष्य में किसी भी ट्रेड में राज्य स्तर पर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः पांच, तीन व दो हजार रुपए की नकद राशि देने की घोषणा भी कर दी है। घुमारवीं के बड्डू निवासी मीना कुमारी ने बताया कि अब उनका पूरा ध्यान इसी फील्ड में होने वाली सीटीआई की एंट्रेंस परीक्षा पर है। उधर मीना कुमारी ने बताया कि अगर उनका सीटीआई में चयन होता है, तो यह उनके भविष्य के सपनों को साकार करने की दिशा में एक बेहतरीन कदम होगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए न्यू डोगरा आईटीआई के प्रबंध निदेशक प्रेम डोगरा का भी आभार व्यक्त किया है, जिनके सानिध्य में वह इस उपलब्धि को हासिल कर पाने में कामयाब हो पाई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App