एचआरटीसी बस ट्राले से टकराई, पांच घायल

By: Jan 14th, 2018 12:03 am

डैहर— दिल्ली से जंजैहली आ रही एचआरटीसी की बस शनिवार तड़के कीरतपुर साहिब-चंडीगढ़ एनएच पर हादसे का शिकार हो गई। सुंदरनगर डिपो की यह बस पंजाब के भरतगढ़ के पास आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई। हादसे में कंडक्टर सहित पांच लोग घायल हो गए। हालांकि गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घायलों को श्रीआनंदपुर साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बस के कंडक्टर दूनीचंद और एक यात्री रवि को पीजीआई चंड़ीगढ़ में पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की बस (नंबर एचपी 31-ए 9083) दिल्ली से जंजैहली के लिए शुक्रवार की रात को रवाना हुई थी। बस रात के साढ़े तीन बजे के करीब पंजाब के श्रीकद्धरतपुर साहिब के पास भरतगढ़ नामक स्थान पर पहुंची थी कि चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई। बस के भिंड़त के समय बस के ज्यादातर यात्री सोए थे। बस की टक्कर होते ही सवारियां में एकदम हड़कंप मच गया, वहीं बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखचे उड़े गए और आगे की तीन नंबर सीट तक का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद सकुशल बचे यात्रियों व अन्य राहगीरों ने बस के अंदर फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालकर श्रीआनंदपुर साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया। बस दुर्घटना में अन्य घायलों में सुनील डोगरा निवासी अप्पर दरोगन ठान, राम गुप्ता निवासी कुल्लू और करिश्मा ठाकुर निवासी कोटली हैं। वहीं इस हादसे के बाद सूचना मिलते ही पथ परिवहन निगम सुंदरनगर से एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। सुंदरनगर डिपो के आरएम उत्तम चंद ने बस के दुर्घटनागस्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App