एचपीयू को स्थायी कुलपति इसी महीने

By: Jan 22nd, 2018 12:01 am

पद के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज, नियमों के आधार पर होगी छंटनी

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति पद की नियुक्ति के लिए कुलपति चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पूरी की जाएगी। इसी माह विवि को नया कुलपति मिल जाएगा। कुलपति पद पर आवेदन करने का सोमवार को अंतिम दिन है। ऐसे में अभी तक पद के लिए जितने भी आवेदन प्राप्त हुए है, उनकी छंटनी की प्रक्रिया नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी की ओर से पूरी की जाएगी। आवेदनों की छंटनी करने के बाद नियमों को पूरा करने वाले आवेदकों में से किसी एक के नाम पर विवि कुलाधिपति और सरकार की सहमति से अंतिम मुहर लगाकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को नया और स्थायी कुलपति दिया जाएगा। इस बार कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए न केवल प्रदेश से कई नाम दौड़ में हैं, बल्कि बाहरी राज्यों से भी आवेदकों ने आवेदन करने में रुचि दिखाई है। इससे पहले भी विवि में बाहरी राज्य के आवेदक यानी विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी को नियुक्ति दी गई और तीन वर्ष का सेवाविस्तार भी उन्हें इस पद पर कांग्रेस की सरकार की ओर से दिया गया। पूर्व में जब इस पद पर नियुक्ति प्रदेश से बाहर से दी जा चुकी है, तो इस बार भी स्थिति अंसमज की बनी हुई है। पद पर नियुक्ति किसी को भी मिले, लेकिन आवेदक के लिए नियुक्ति के लिए तय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों को पूरा करना जरूरी होगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति के पद के लिए यूजीसी रेगुलेशन एक्ट-2010 और एचपीयू एक्ट-1970 के तहत आवेदन कमेटी की ओर से मांगे गए हैं। वहीं विवि कुलपति पद पर स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने के बाद ही विवि में अटके कार्यों को गति मिल पाएगी। शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही गैर शिक्षकों के पदों को भरना और दीक्षांत समारोह करवा कर छात्रों को डिग्रियां देने के अलावा अन्य कार्य पूरे हो सकेंगे। अभी इस पद पर विवि प्रति कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान कार्यवाहक कुलपति के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं।

इन नामों पर हो रही चर्चा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति पद की नियुक्ति के लिए जिन दावेदारों के नाम आगे आए हैं, उनमें प्रो. कुलवंत पठानिया, प्रो. पीके वैद, प्रो. शशिकांत लोमेश, प्रो. शशि धीमान, प्रो. प्रमोद, पूर्व कुलपति प्रो. सुनील गुप्ता, प्रो. महावीर सिंह, प्रो. सिकंदर कुमार, प्रो. जेबी नड्डा, प्रो. देशराज ठाकुर, प्रो. एसपी बंसल, डा. कुलभूषण चंदेल, प्रो. डीडी शर्मा के साथ ही अन्य नाम शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App