एमटीए-बीटीए कोर्स का नाम बदला

By: Jan 24th, 2018 12:01 am

शिमला  – प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजीसी के नियमों के तहत एमटीए और बीटीए कोर्स के नाम बदल दिए हैं। अब इन कोर्सेज के नाम बदलने की मंजूरी विवि कार्यकारिणी परिषद की ओर से दी गई है। ईसी की मंजूरी की मुहर लगने के बाद अब विवि में पढ़ाए जा रहे एमटीए कोर्स का नाम एमटीटीए (मास्टर इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट) और बीटीए कोर्स का नाम बदलकर बीटीटीएम (बैचलर इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट) कर दिया गया है। इन कोर्सेज के नाम बदलने के बाद अब देश भर के विश्वविद्यालयों में जिनमें ये कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं, वे भी इसी नाम से चलाए जा रहे हैं, ऐसे में इस कोर्स की अब एक ही पहचान होगी और उसमें एचपीयू भी शामिल होगी। जिन-जिन विश्वविद्यालय में ये कोर्स चल रहे हैं, उनमें इसे अलग-अलग नाम से चलाया जा रहा है। इसे लेकर यूजीसी ने ये निर्देश सभी  विश्वविद्यालयों को दिए थे कि इस कोर्स का नाम बदलकर इसे एक ही नाम पर किया जाए, ताकि एक जैसी डिग्री छात्रों को मिल सके। प्रो. परशीरा ने कहा कि डिग्री के मात्र नाम में ही बदलाव किया गया है, सिलेबस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App