काम करने के तरीके बदलें अधिकारी

By: Jan 23rd, 2018 12:07 am

जयराम के आदेश, रोजमर्रा के काम से हट नई परियोजनाओं के बारे में सोचें विभाग

मंडी— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्य संस्कृति का कड़ाई से पालन करने के  निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि काम करने के तरीके को बदलने की आवश्यकता है और रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ विभाग को नई परियोजनाओं को तैयार करने के लिए काम करना चाहिए, ताकि संबंधित मंत्रालय सुधारों अथवा संशोधनों  को वापस कि ए बिना इन्हें स्वीकृति प्रदान करे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर घर में पानी का नल हो।  विभाग को और अधिक हैंडपंप स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगाना चाहिए और साथ ही यदि वर्षा अथवा बर्फ बारी नहीं होती है तो पानी के टैंकों की व्यवस्था समय रहते कर लेनी चाहिए।  बदलती जलवायु परिस्थितियों के कारण हमें जलाशयों की नियमित रूप से सफ ाई व क्लोरीनेशन करने की आवश्यकता है। किसी क्षेत्र में पीलिया का मामला सामने आता है तो विभाग को तुरंत जलापूर्ति के स्त्रोत की जांच करनी चाहिए और प्रभावी उपाय करने चाहिए।  मुख्यमंत्री ने विधायकों के सुझावों का पालन करने के भी निर्देश दिए   उन्होंने मल उपचार संयंत्रों का रखरखाव करने के निर्देश दिए । सीएम ने कहा कि एक सौ दिनों के लिए निर्धारित लक्ष्यों की सरकार द्वारा समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने   कुल्लू शहर के लिए 22. 73 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना को जून  तथा मनाली जलापूर्ति योजना का कार्य अक्तूबर 2018 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए।

नवंबर से पहले बनाएं ऊहल योजना

मंडी शहर के लिए 82.18 करोड़ से बनाई जा रही ऊहल पेयजल योजना को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नवंबर तक पूरा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर परिषद को आपसी तालमेल से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आरंभ होने से पहले शहर की सड़कों के रखरखाव तथा पाइपें बिछाने का कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App