कालेजों को अभी टीचर नहीं

By: Jan 24th, 2018 12:01 am

शिमला — प्रदेश के कालेजों में एक ओर जहां शिक्षकों की कमी चल रही है, वहीं इस कमी को पूरा करने की प्रक्रिया अधर में ही लटक गई है। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जुलाई, 2017 में विभिन्न विषयों में कालेज काडर के पद भरने की प्रक्रिया श्ुरू की गई थी। इसके लिए 192 पदों के लिए परीक्षा भी आयोग की ओर से ओर  से करवाई गई थी, लेकिन यह परीक्षा मात्र पांच विषयों तक ही सीमित रह गई और इसका भी परिणाम घोषित नहीं किया गया। नवंबर माह में भी आयोग की ओर से राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, योगा, वाणिज्य, संस्कृत, समाजशास्त्र, भूगोल आदि विषय के कालेज काडर के लिए 624 पदों को विज्ञापित किया था। इसमें नवंबर माह में फिजिक्स, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, वाणिज्य पांच विषय की लिखित परीक्षा करवाई गई। इसके बाद आचार संहिता लगने से यह प्रकिया अधूरी रह गई लेकिन आचार संहिता समाप्त होने के बाद भी इस प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया गया है। बाकी विषय की अभी तक परीक्षा नही हुई है। सभी विषयों में जुलाई और  सितंबर जिन पदों पर आवेदन मांगे थे, उनमें  अंग्रेजी 51, इतिहास 31, संस्कृत 21, वाणिज्य 84, अर्थशास्त्र 22, हिंदी 52, गणित 48, राजनीतिक शास्त्र 37, फिजिक्स 40, केमेस्ट्री 37, संगीत 33, वोकल 28, एजुकेशन 16, जूलॉजी 25, शारीरिक शिक्षा दो, तबला एक, बॉटनी 25, जियोलॉजी 13, समाजशास्त्र पांच, डांस दो, कम्प्यूटर एप्लीकेशन 27, टूअर एंड ट्रैवल 15, एनवायरनमेंट 15, जियोग्रॉफी एक, जेएमसी के दो पद  शामिल हैं। जुलाई और सितंबर दोनों को मिलाकर कुल 624 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे, जिसमें अभी तक पांच विषय का स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ है और बाकी विषयों के लिए अब तक कोई टेस्ट नहीं हुआ है। ऐसे में जिन आवेदकों ने परीक्षा दी है, उन्हें परिणाम आने और जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उन्हें परीक्षा होने का इंतजार है।

विद्यार्थी परिषद ने उठाया है मामला  

कालेजों में कालेज काडर पर भर्तियां न होने का मामला एबीवीपी ने उठाया है। एबीवीपी के इकाई सचिव सुयश पवार ने कहा कि जिन चार विषयों की लिखित परीक्षा हुई है, उसका परिणाम नहीं आया है। विद्यार्थी परिषद एचपीपीएससी को पत्राचार से अवगत करवाना चाहती है कि जिन विषयों की लिखित परीक्षा हुई है, उनका परिणाम निकाला जाए तथा जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है, उनकी परीक्षा करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App