गरली में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ लगाए नारे

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

शनिदेव मंदिर के सामने नाली ब्लॉक होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर बह रही गंदगी

गरली  – गांव गरली के ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर परिसर के बिलकुल सामने करीब तीन महीनों से लगातार लोक निर्माण विभाग की नाली में मिट्टी-पोलिथीन कचरा भरने के कारण पूर्ण रूप से ब्लॉक हो चुकी है। लिहाजा उक्त नाली का तमाम कीचड़नुमा गंदा पानी यहां सड़क के बीचोंबीच बहने से न केवल प्रदेश सरकार के लाखों रुपए खर्च करके करीब चार महीने पहले टायरगिं हुई सड़क को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि इस सड़क पर पैदल गुजरने वाले राहगीरों लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को कोसते हुए नजर आ रहे हैं। इस गंभीर समस्या से परेशान स्थानीय ग्रामीणों में रोष है। शुक्रवार को यहां एकजुट हुए लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ  जमकर नारे लगाते हुए दो टूक धमकी दी है कि अगर आगामी दो दिन के भीतर यहां नालियों में जमा हुआ मलबा न हटाया, तो मजबूरन परागपुर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की इस गंदी नाली के बीचोंबीच  आईपीएच विभाग की मेन पेयजल पाइपें निकाली हुई हैं। ऐसे में उक्त नालियों में भी गंदा पानी मिल रहा है और यही गंदे पानी की सप्लाई विभाग हर रोज क्षेत्र भर के सैकड़ों परिवारों को दे रहा है, जिससे बीमारी फैलाने के आसार भी बन सकते हैं। गांववासी बलदेव सिंह, रमेश कुमार सहित अन्य का आरोप है कि इस परेशानी के बारे में कई बार महकमे को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। उनका कहना है कि इस मुख्य सड़क से जब भी कोई गाड़ी गुजरती है, तो उसके टायरों से गंदे पानी के छीटें न केवल यहां से पैदल गुजरने वाले ग्रामीणों के कपड़ों पर गिरते हैं, बल्कि दुकानदारों के सामान को भी नुकसान पहुंचता है। स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द इस समस्या पर ध्यान दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App