दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जल्द

By: Jan 14th, 2018 12:08 am

एचएएस, आईएएस, पुलिस, वन व अन्य विभागों में तबादलों की तैयारी

शिमला— जयराम सरकार प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए जल्द दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने जा रही है। अब की बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों के बड़े स्तर पर स्थानांतरण किए जाने की सूचना है। इसमें कई आईएएस अधिकारी भी इधर से उधर किए जा सकते हैं। अभी तक आईएएस अधिकारियों के ही ज्यादातर तबादले हुए हैं। भारतीय वन सेवा व भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारियों की भी लंबी फेहरिस्त तैयार की जा रही है। 18 जनवरी के बाद ये सिरे चढ़ सकती हैं। जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ विजिलेंस व सीआईडी में भी बड़े स्तर पर स्थानांतरण की तैयारी चल रही है। हिमाचल में जैसे ही सत्ता बदलती है, सरकारें अधिकारियों को भी इधर से उधर करती है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। फर्क सिर्फ इतना ही है कि जयराम सरकार पुराने मुख्यमंत्रियों की तरह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं ले रही। अफसरों की कार्यशैली के साथ-साथ उनकी ईमानदारी व छवि को भी अब परखे जाने की सूचना है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग के साथ-साथ अपने प्रधान सचिव को भी निर्देश दिए हैं कि पहले अधिकारियों की पूरी तरह  से स्क्रीनिंग की जाए, उसी के बाद ट्रांसफर लिस्ट फाइनल की जाए। कई अधिकारी मलाईदार ओहदों के लिए इन दिनों मुख्यमंत्री के नजदीकियों के साथ-साथ मंत्रियों की भी सेवाएं ले रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई अधिकारी खुद को भाजपा संगठन के साथ-साथ आरएसएस से जुड़ा बताने में भी हिचकिचाहट नहीं कर रहे। कई ऐसे हैं, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहने की भी दुहाई दे रहे हैं, ताकि उन्हें प्रभावी ओहदों तक पहुंचने में मदद मिल सके। अब जो सूची जारी होगी, उसमें लॉबिंग करने में जुटे कितने अधिकारी सफल रहेंगे, यह समय बताएगा।

स्वास्थ्य विभाग में मार्च का इंतजार

सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में तबादलों के लिए मार्च तक का इंतजार हो रहा है। सूचना है कि स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार इस अवधि तक अपने महकमें की कार्यप्रणाली व प्रोजेक्ट्स को पहले गहराई से स्टडी करना चाहते हैं। उसी के बाद कोई कदम उठाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App