पुलिस थाना बड़सर ने वसूले 19 लाख

By: Jan 14th, 2018 12:05 am

 बिझड़ी— पुलिस थाना बड़सर के तहत वर्ष 2017 में कानून का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए भारी जुर्माना वसूला गया है। मोटर व्हीकल एक्ट एमाइनिंग व कोटपा के तहत 18 लाख 89 हजार 550 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाए गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना कागजात, बिना हेल्मेट, ट्रिपल राइडिंग के अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूली बसों के कुल 6949 चालान कर 14 लाख तीन हजार रुपए वसूले गए हैं। इसी तरह अवैध रूप से खड्डों का सीना छलनी करने वालों से माइनिंग एक्ट के 87 चालान करके चार लाख 49 हजार 800 रुपए वसूले गए। सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों के लिए भी बीता साल ठीक नहीं रहा। कोटपा के तहत 578 चालान करके 36 हजार 750 रुपए वसूले गए। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के अतहत कुल 17 मामले पिछले वर्ष रजिस्टर्ड किए गए, जबकि मादक पदार्थ अधिनियम के चार केस दर्ज हुए हैं। बताते चलें कि पिछले वर्ष पुलिस की इस सख्ती से कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि पुलिस की इस सख्ती के चलते आम लोगों नें राहत की सांस भी ली है। डीएसपी बड़सर धर्म चंद वर्मा ने बताया की कानून की अवहेलना करने वालों पर बड़सर पुलिस पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सख्ती जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी पहली  से 13 जनवरी तक एमवी एक्ट के 632, कोटपा के 74 तथा माइनिंग के नौ चालान किए जा चुके हैं। उनका कहना है कि पुलिस आम लोगों की सहायता के लिए है। इसलिए लोगों को भी कानून का पालन करके सहयोग करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App