प्लस वन की डेटशीट बदले बोर्ड

By: Jan 23rd, 2018 12:01 am

पेपरों के बीच कम छुट्टियां होने के चलते प्रवक्ता संघ ने उठाई मांग

हमीरपुर— प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने जमा एक परीक्षा की डेटशीट में बदलाव की मांग की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के शेड्यल में छात्रों के तीन मेन पेपर चार दिनों में ही निपटा दिए हैं। यही नहीं, कुछेक विषयों में छुट्टी का भी प्रावधान नहीं किया गया है। इसके चलते छात्रों को तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। संघ की कोर कमेटी अध्यक्ष केवल ठाकुर एवं प्रदेश महासचिव यशवीर जम्वाल ने बताया कि इस डेटशीट में विज्ञान व कला विषयों के तीन मुख्य पेपर तीन या चार दिनों में ही निपटा दिए हैं। इससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि डेटशीट में जहां कम्प्यूटर विज्ञान के पेपर को कोई अवकाश नहीं है। वहीं, 20 मार्च को रिटेल व कृषि, 21 मार्च को रसायन विज्ञान, लेखांकन व इतिहास, 22 मार्च को राजनीतिक विज्ञान, जीव विज्ञान व व्यवसायिक अध्ययन, 23 को संस्कृत, 24 को भौतिक विज्ञान व हिंदी की परीक्षा रखी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि जीव विज्ञान के छात्रों के पांच पेपरों में से चार पेपर मात्र पांच दिन में ही समाप्त हो जाएंगे। इसी प्रकार कला विषय के वह छात्र जो इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, संस्कृत व हिंदी विषय पढ़ते हैं। उनके यह चार पेपर लगातार चार दिनों में ही निपट जाएंगे, जबकि सभी स्कूलों में इतिहास, राजनीतिक शास्त्र व हिंदी के विशेष दिए गए हैं। प्रदेश पदोन्नत प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों में प्रदेशाध्यक्ष रत्नेश्वर सलारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमान शर्मा, नंद लाल, प्रधान जिला बिलासपुर संजीव शर्मा, प्रधान मंडी कमल किशोर, प्रधान कुल्लू मनोज, प्रधान कांगड़ा, प्रदीप धीमान, विकास धीमान, विनोद, रविदास, संदीप ढटवाल, प्रीतम कौशल, अनिल धीमान, अरविंद जगोता, वित्त सचिव अजय नंदा ने मांग की है कि इस डेटशीट में परिवर्तन कर छात्रों को तैयारी के लिए उचित समय दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App