फैमिली हब 3.0 फ्रिज से बुक होगी कैब

By: Jan 10th, 2018 12:02 am

सैमसंग ने हाल ही में मीडिया के सामने दिखाया कि कैसे उनका एक स्मार्ट फ्रिज कैब भी बुक कर सकता है। इसे ‘फैमिली हब 3.0’ नाम दिया गया है। इस फ्रिज से आप लंच या डिनर प्लान करने को कह सकते हैं, फलों या सब्जियों की कंडिशन चैक करने को कह सकते हैं और अन्य डिवाइसेज को भी कंट्रोल करने का आदेश दे सकते हैं। यह घर के अलग-अलग सदस्यों को उनकी आवाज के आधार पर पहचानने में सक्षम है। इस पूरे काम के लिए सैमसंग अपने वॉयस असिस्टेंट ‘बिक्सबी’ का इस्तेमाल कर रहा है। बता दें कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में जो सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है वह है, आपकी आवाज। जी हां, 2018 में सबसे ज्यादा काम इसी पर होने वाला है। इससे पहले 2017 के आखिरी में ऐमजॉन और गूगल जैसी कंपनियों ने अपने असिस्टैंट सॉफ्टवेयर के साथ कई वॉयस गैजेट्स भी बाजार में उतारे। इसी क्रम में माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग और ऐप्पल जैसी कंपनियां भी जल्द ही अपने स्मार्ट स्पीकर्स लाने वाली हैं। अगर यह सफल रहते हैं तो कंपनियां जल्द ही वॉशिंग मशीन, किचन के अन्य उपकरणों और कार के कई फीचर्स को भी वॉयस कमांड से जोड़ सकते हैं। ऐसे में ये उपकरण चीजें कम होने या फिर कोई खराबी या फिर सर्विसिंग के लिए खुद-ब-खुद इंटरनेट से कनेक्टेड रहते हुए काम कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App