बीआईएस की भवन सुरक्षा पर कार्यशाला

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

नई दिल्ली— भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने भवनों में अग्नि एवं जीवन सुरक्षा और प्लमबिंग सेवाओं पर केंद्रित भारत की राष्ट्रीय भवन निर्माण संहिता पर इंडियन प्लमबिंग एसोसिएशन के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस आयोजन के दौरान हाल ही में पुनरीक्षित भारत की राष्ट्रीय भवन निर्माण संहिता 2016 के लिए कार्य करने वाले विशेषज्ञों ने प्रस्तुतिकरण दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन आरके मित्तल उपमहानिदेशक मानकीकरण बीआईएस द्वारा किया गया। उन्होंने देश के विभिन्न भागों में सभी निर्माण कार्यक्रमों में राष्ट्रीय भवन निर्माण संहिता 2016 के अत्यधिक उपयोग और कार्यान्वयन पर बल दिया। तकनीकी सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने देश के विभिन्न भागों में घटित आग की ऐसी घटनाओं जिनके परिणास्वरूप जनजीवन तथा संपत्ति की हानि हुई, उन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्थानीय निकाय, सरकारी निर्माण एजेंसियां, बिल्डर, डिवेलपर, परामर्शदाता, भवन व्यवसायी तथा शैक्षणिक संस्थाओं जैसे नियामकों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने भवनों तथा इनमें रहने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 में दिए गए सशक्त प्रावधानों को प्रभावी रूप से भवन आयोजना डिजाइन तथा निर्माण में प्रयोग करने पर बल दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App