मिसेज यूनिवर्स अनुपमा ने नवाजे मेधावी

By: Jan 13th, 2018 12:09 am

बद्दी — बाल विद्या निकेतन (बीबीएन) बद्दी का 31वां वार्षिक पुस्कार वितरण समारोह नन्हे-मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। इस दौरान स्कूल के शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को नवाजा गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची मिसेज यूनिवर्स अनुपमा शर्मा ने बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए और स्कूल के समय की यादों को ताजा किया। स्कूल की एमडी ऊषा शर्मा ने कहा कि आज बीबीएन स्कूल, नालागढ़ क्षेत्र, हिमाचल तथा पूरे भारत के लिए अनुपमा एक गौरव हैं, जिन्होंने विश्व में भारत का नाम रोशन किया। मिसेज यूनिवर्स अनुपमा शर्मा, ऊषा शर्मा व पुनीत शर्मा ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मिसेज यूनिवर्स अनुपमा शर्मा के साथ बीबीएन स्कूल की एमडी ऊषा शर्मा, सीईओ पुनीत शर्मा, प्रिंसीपल नवीता डोगरा, सोनिया, ममता, सरवेश, ज्योति, आशा, सारिका, निशा, मधु, रजनी, अनीता, प्रविता, कमला, रजनी, चंद्रूषा, कृष्णा समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

जब भावुक हो  गईं मिसेज यूनिवर्स

नालागढ़ उपमंड़ल के सबसे पुराने स्कूल बीबीएन की छात्रा मिसेज यूनिवर्स अनुपमा शर्मा जब अपने ही स्कूल में मुख्यातिथि बनकर पहुंची, तो माहौल खुशनुमा हो गया। जिस शिक्षका ऊषा शर्मा से शिक्षा ग्रहण की आज उन्हीं के स्कूल में विश्व की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद पहुंची मिसेज यूनिवर्सल भावुक हो उठीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App