मैथ्स का फोबिया हटाकर बनाएं रोचक

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

हमीरपुर — एम एंड एम शिक्षण संस्थान के निदेशक मनोज कुमार ने नेशनल कान्फें्रस में अपना शोध पत्र डिस्टिंगविशेबल नंबर्ज फार ग्राफस एंड गु्रप  प्रस्तुत किया।  जम्मू में 19 व 20 जनवरी को पूरे भारत वर्ष से विभिन्न राज्यों से 171 कालेज प्रोफेसरों, आईआईटी दिल्ली, कानपुर व चेन्नई के प्रोफेसर व केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने नेशनल कान्फ्रेंस (मैथेमेटिक्स साइंस एंड इटस एप्लीकेशनेंस) में भाग लिया। मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के सम्मेलनों में विभिन्न राज्यों से आए गणित विशेषज्ञों से रू-ब-रू होकर अपने व उनके ज्ञान को साझा कर गणित विषय को विद्यार्थियों को बेहतर व रोचक तरीके से प्रस्तुत करने का अनुभव होता है।  आज हमें अपने द्वारा सीमित संसाधनों में न रहकर प्रदेश में गणित विषय के डर (मैथ्स फोबिया) को मिटाकर रोचक बनाना है। इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं। गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल साइंस कालेज जम्मू में चली इस कान्फ्रेंस में जम्मू और कश्मीर के उच्च शिक्षा के प्राचार्य, सचिव व जम्मू विश्वविद्यालय की उपकुलपति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। गौर रहे कि शिक्षाविद मनोज कुमार को हिमाचल विश्वविद्यालय व पंजाब विश्वविद्यालय के सौजन्य से शिमला विश्वविद्यालय में 15 दिन तक चले आईएसटी (इंस्ट्रक्शनल स्कूल फार टीचर्ज) जिसमें पूरे भारत वर्ष के गणित विशेषज्ञों व प्रोफेसरों की सीमित 45 सीटों में चयनित होकर ज्ञान अर्जित करने का मौका मिला था, जो पिछले वर्ष जून में हुआ था।  उनका कहना है कि प्रदेश में ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं, जिन्हें सिर्फ  आकार देने की जरूरत है। हमें निरंतर नए  विचार, नए विकल्प व अपडेट लेकर आने वाली पीढ़ी को तनावमुक्त कर ‘मेक इन इंडिया’ में अपनी सहभागिता दर्ज  करवाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App