रवि का निबंध सबसे बढि़या

By: Jan 14th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर— चांदपुर स्थित न्यू डोगरा आईटीआई में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह की धूम रही। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सौजन्य से आयोजित समारोह में कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं ने इन स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को समारोह के मुख्यातिथि वीपी शर्मा ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। न्यू डोगरा आईटीआई चांदपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मुख्यातिथि वीपी शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों का अनुसरण करने और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उसके बाद निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद और लोकगीत स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निबंध लेखन स्पर्धा में रवि ने पहला, प्रियंका ने दूसरा और विकास ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला में विजेंद्र, कमल व मुकेश, वाद-विवाद में प्रेम व नागेश्वर, प्रियंका व योगिता और विजेंद्र व रवि तथा लोकगीत स्पर्धा में राघव व साथी, यमन त्यागी व साथी और प्रियंका व सखियों ने क्रमबद्ध रूप से पहले तीन स्थान हासिल किए। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डीटीएच कोर्स उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। न्यू डोगरा आईटीआई के कुल 68 स्टूडेंट को सर्टिफिकेट दिए गए। इससे पहले संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रेम डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर युवा समन्वयक रूप सिंह ठाकुर, प्रिंसीपल देवव्रत डोगरा, ट्रेनिंग आफिसर सिरीश डोगरा, इंस्ट्रक्टर दुर्गालाल, शाहरुख खान, ललित, मोहित नड्डा, गोविंद, आशीष, सतीश, अभिषेक, अनिता, कंचन लता, शशि बाला, ज्योति शर्मा, मनीषा डोगरा, दिव्या शर्मा, अंजना, विवेक व अमित आदि भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App