रात भर होता रहेगा मक्खन का लेप

By: Jan 14th, 2018 12:05 am

कांगड़ा— गीत-संगीत की स्वर लहरियों के बीच में रविवार को मां बज्रेश्वरी की धाम में मां की पिंडी पर रात्रि मक्खन के लेप की प्रक्रिया शुरू होगी, जो पूरी रात चलती रहेगी। रात्रि मां के भक्त माता का गुणगान करेंगे और सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए माता की पिंडी पर मक्खन का लेप करेंगे। शनिवार को देशी घी से मक्खन बनाने का सिलसिला जारी रहा तथा साथ ही जागरण की तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। घृत मंडल पर्व के लिए पूरे शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है तथा मंदिर परिसर में मां के दरबार पर फूलों का शृंगार किया जा रहा है। माता बज्रेश्वरी देवी उत्सव आयोजन समिति के तत्त्वावधान में रात्रि मां का जागरण होगा, जिसमें  दिव्य चैनल के विख्यात गायक संजय सांवरिया, राइजिंग स्टार फेम राखी गौतम, प्ले बैक सिंगर धीरज शर्मा, लोक गायक विक्रांत भंद्राल, सूफी गायक सुनील शर्मा, पंजाबी गायक राहुल व लोक गायक मोहित गर्ग मां का गुणगान करेंगे। हिमाचल सरकार के खाद्य  नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस पावन पर्व में हिस्सा लेने के लिए कांगड़ा व हिमाचल से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी भक्त मां का दीदार करने आएंगे। आज जिस माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में लाखों रुपए की चांदी अर्पित की जाती है, वहां एक दिन ऐसा भी था, जब चांदी बेचकर घृत मंडल पर्व की परंपरा को निभाया गया था। बताते हैं कि करीब पांच दशक पहले मंदिर के पुजारियों को देशी घी के लिए मंदिर की चांदी को भी बेचना पड़ा था, तब जाकर घृत मंडल पर्व का आयोजन हुआ था। अलबत्ता पिछले करीब तीन दशक से यहां घृत मंडल पर्व पर पूरी रात  माता की पिंडी को मक्खन का लेप  करने के साथ-साथ यहां भव्य आयोजन भी किया जाता है। रात्रि मां के भक्त माता का गुणगान करेंगे तथा पुजारी सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए मां की पिंडी पर मक्खन का लेप करेंगे। शनिवार को देशी घी से मक्खन बनाने का सिलसिला जारी रहा। एमिल जागरण के बाद मंदिर की आय ही नहीं बढ़ी, बल्कि कांगड़ा का कारोबार भी बड़ा है। पुजारी वर्ग का मानना है कि भविष्य में इस तरह के आयोजन मंदिर में होते रहें, ताकि माता के दर पर मेले लगते रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App