राय के पंजे; पृथ्वी के पचासे से भारत ने दस विकेट से धो डाला पीएनजी

By: Jan 17th, 2018 12:04 am

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) — तीन बार के चैंपियन भारत ने मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी को दस विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। कप्तान पृथ्वी शॉ ने आक्रामक अर्द्धशतक जमाया, जबकि स्पिनर अनुकूल राय ने पहली बार पांच विकेट लिए। दोनों भारत की शानदार जीत के सूत्रधार रहे। राय ने 6.5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इससे पहले कप्तान शॉ ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ओविया सैम (15) और सिमोन अताई (13) को छोड़कर पापुआ न्यू गिनी का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। पूरी टीम 21.5 ओवर में 64 रन पर आउट हो गई, जो इस टूर्नामेंट का अभी तक न्यूनतम स्कोर है। पापुआ न्यू गिनी आखिरी बार 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप खेला था। उसने पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालिफायर में अपराजेय रहकर आठवीं बार विश्व कप में जगह बनाई। पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 100 रन से हराने वाले भारत ने आठ ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। शॉ ने 39 गेंद में 12 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्द्धशतक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App