लांच होगा वीवो अंडर स्क्रीन फिंगरप्रिंट फोन

By: Jan 23rd, 2018 12:02 am

चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी वीवो ने एक ऐसा फोन पेश किया है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर दिया गया है। इस फोन का नाम वीवो एक्स 20 प्लस यूडी रखा गया है। हालांकि, अभी इसकी कीमत और बिक्री के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हाल ही में खत्म हुए सीईएस 2018 में इसके बारे में जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्लैक गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इसके काफी फीचर्स वीवो एक्स 20 प्लस से मिलते जुलते हैं। इस फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 24 एमएच और पांच एमएच के दो बैक कैमरे हैं। इसके अलावा इसमें 24एमएच का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में 3800 एमएएच की बैटरी है। फोन में 6.43 इंच का 1080 इनटू 2160 पिक्सल रेजॉलूशन वाला फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इसके काफी फीचर्स वीवो एक्स 20 प्लस से मिलते जुलते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App