लाइसेंस वाले ही बेच पाएंगे हॉलमार्क ज्वेलरी

By: Jan 10th, 2018 12:08 am

बीबीएन — भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा बीबीएने लाइसेंस धारक निर्माताओं के लिए एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। होटल ज्ञानज में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ बीआईएस हैड डी चक्रवर्ती ने किया। उन्होंने इस दौरान मानक ऑनलाइन के जरिए उद्यमियों को लाइसेंस के ऑनलाइन पंजीकरण के बाबत जागरूक किया । जागरूकता कार्यक्रम में लाइसेंस लेने की प्रक्रिया व दस्तावेजों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस शिविर में बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ क्षेत्र के लाइसेंस धारकों ने शिरकत की। बीआईएस हैड डी चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में बताया कि भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। उन्होंने कहा कि जमाना तेजी से बदल रहा है, ऐसे में गुणवत्ता के प्रति भी गंभीर होना पड़ेगा।  जो प्रोडक्ट मानकों पर खरे न उतर रहे हों, उसे नहीं खरीदना चाहिए। उन्होंने ब्यूरो के कार्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले सामान उपलब्ध कराना, उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करना, निर्यात और आयात विकल्प को बढ़ावा देने, मानकीकरण और प्रमाणीकरण करना प्रमुख है। उन्होंने बताया कि बीआईएस के  हिमाचल में 670 लाइसेंस धारक हैं, जबकि बीबीएन में इनकी संख्या करीबन 300 है। वहीं, प्रदेश में 165 हॉल मार्क ज्वेलर हैं। डी चक्रवर्ती ने निर्माताओं को बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो एक्ट 2016 में हुए बदलावों व नए मानकों को देशभर में लागू कर दिया है। इसके तहत अब कोई निर्माता बिना आईएसआई मार्क के सूचीबद्ध उत्पादों को बाजार में नहीं उतार सकता। नए एक्ट में किसी उत्पाद की खराबी, मानक संबंधी अवहेलना व किसी उत्पाद से चोट लगने आदि की शिकायत कोई उपभोक्ता करता है, तो उसके लिए मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है। बीआईएस हैड डी चक्रवर्ती ने बताया कि अब कोई भी ज्वेलर हॉल मार्क ज्वेलरी को बिना लाइसेंस के नहीं बेच सकेगा, अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके लिए एक्ट में एक वर्ष की सजा व एक लाख रुपए का जुर्माना रखा गया है।  इस अवसर पर जेएस कंग, सुरेंद्र, स्वाति, आरके गुप्ता, एसी गोयल, अरविंद रमण, गुरप्रीत सिंह, विजय शर्मा, राजेंद्र, संजय, राजीव वर्मा, गोपाल, विकास, मनीष शर्मा, वाईके निवलकर, दीपक, अमित, नरेश अग्रवाल, आशीष, पंकज, केके सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App