लोहड़ी पर जमकर थिरके युवा

By: Jan 14th, 2018 12:10 am

मंडी— सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कोण बेचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले दी धी वेयाई हो, सेर सक्कर पाई हो, कुड़ी दा लाल पताका हो सहित  अन्य बोलों के साथ छोटी काशी मंडी में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंडी शहर में लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर लोहड़ी पर्व मनाया। वहीं लोगों ने मूंगफली, गजक, रेवड़ी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की जमकर खरीददारी की। इसके चलते मंडी, सरकाघाट, नेरचौक, सुंदरनगर, पद्धर, जोगिंद्रनगर सहित अन्य क्षेत्र के बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी रही। वहीं शाम ढलते ही बच्चों ने घर-घर जाकर लोहड़ी मांगी। बाजारों में कुछ युवाओं के समूहों ने ढोल बजाकर लोहड़ी मांगना शुरू कर दिया। इसके अलावा मंडी शहर के सेरी मंच, चौहाटा बाजार, इंदिरा मार्केट, स्कूल बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में दुकानदारों ने मूंगफली, गजक, रेवड़ी सहित अन्य खाद्य पदार्थों से दुकानें सजी रहीं। दुकानों से मूंगफली का क्विंटलों के हिसाब से ढेर लगाया था। बाजार में सस्ती से सस्ती मूंगफली बेचने के लिए दुकानदार अलग-अलग अंदाज में ग्राहकों को लुभाने के लिए आवाजें लगाते रहे। शनिवार सुबह से ही लोगों ने मूंगफली की खरीददारी शुरू कर दी। इस बार बाजार में मूंगफली का दाम 60 से 100 रुपए के बीच रहा। वहीं दूसरी ओर युवा  लोहड़ी पर्व के दौरान डीजे, नाटी की धुनों पर भी थिरकते रहे। वहीं निर्धारित समय के अनुसार लोगों ने अलाव में रेवड़ी, मूंगफली की आहुति डालकर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत लोगों ने अलग-अलग व्यंजन एक-दूसरे को परोस कर लोहड़ी पर्व का आनंद लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App