व्यापारियों को ई-वे बिल की ट्रेनिंग

By: Jan 14th, 2018 12:02 am

पंचकूला— जिला आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जीएसटी काउंसिल की सिफारिशों के तहत पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक में व्यापारियों व विभिन्न व्यापारिक संगठनों को ई-वे बिल का प्रशिक्षण दिया गया।  इस कार्यशाला में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रीतम सिंह मोर ने व्यापारियों को ई-वे बिल के संबंध में विस्तार से ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करने की दिशा में प्रशिक्षित किया, ताकि उन्हें ई-वे बिल जेनरेट करने की दिशा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षण के दौरान प्रीतम सिंह मोर ने बताया कि इस दिशा में अब तक अधिकारियों, कर्मचारियों व ट्रांसपोर्टरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और आज विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि ई-वे बिल तकनीकी रूप से आगामी पहली फरवरी से लागू होगा, लेकिन यदि व्यापारी चाहें, तो इसे 16 जनवरी के बाद ई-वे बिल जेनरेट कर सकते हैं। हर 100 किलोमीटर के दायरे में ई-वे बिल की वैधता 24 घंटे होगी। इसके साथ हर 100 किलोमीटर के अंतर पर 24 की वैधता होगी। यह बिल ऑनलाइन या एसएमएस के माध्यम से भी जेनरेट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियों का जीएसटी में पंजीकरण हो चुका है, उन्हें ई-वे बिल की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा और यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है। श्री मोर ने बताया कि ई-वे बिल की अनिवार्यता वहां होगी, जहां पर माल की कीमत 50 हजार या इससे अधिक होगी। जो वस्तुएं जीएसटी के तहत कर के दायरे में नहीं आतीं, उन पर यह अनिवार्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि ई-वे बिल को माल भेजने वाला, प्राप्त करने वाला या ट्रांसपोर्टर, इन तीनों में से कोई भी एक व्यकित जेनरेट कर सकता है। यदि सामान को एक वाहन से दूसरे वाहन में शिफ्ट किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में वाहन नंबर बदलने का विकल्प भी ई-वे बिल में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि फिर भी किसी व्यापारी को किसी प्रकार की कोई परेशानी सामने आती है, तो विभाग की ओर से इसके लिए जिला सचिवालय स्थित विभाग के कार्यालय में हैल्प डेस्क की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह अन्य व्यापारी संगठनों, वकीलों, चार्टेड अकाउंटेंट की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें ई-वे बिल का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9023270110 तथा दूरभाष नंबर 0172-2571546 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में काफी संख्या में व्यापारियों व विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर ईटीओ दलबीर सिंह मलिक, डा. सोनिया व राकेश बतरा ने भी कार्यशाला में जीएसटी व ई-वे बिल से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App