सर्दियों की छुट्टियों में इन हिल स्टेशन की करें सैर

By: Jan 7th, 2018 12:05 am

सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। अगर आप भी घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं ,जो आपकी छुट्टियां यादगार बना देंगे। इन हिल स्टेशन की खूबसूरती देख कर आप हैरान रह जाएंगे…

कोडैकनाल (तमिलनाड़ु)

अपनी सुंदरता के कारण यह हिल स्टेशन पर्यटकों की मनपंसद जगह बन चुका है। इस शांत हिल स्टेशन में आप दूर-दूर तक फैली हरियाली का मजा ले सकते हैं। बर्फ से ढकी खूबसूरत वादी में  पार्टनर के साथ स्केटिंग का मजा ले सकते हैं।

मुन्नार (केरल)

यहां की घाटियां और दूर तक फैले चाय के बाग पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। इस रोमांटिक जगह पर पार्टनर के साथ छुट्टियां मजे में गुजरेंगी।

अराकू घाटी (आंध्रप्रदेश)

इस खूबसूरत और रोमांटिक घाटी में घूमने के लिए हर साल हजारों टूरिस्ट आते हैं। हरी-भरी वादियों के साथ यहां मंदिर, झरनें और खूबसूरत बाग देख सकते है।

झिरो (छत्तीसगढ़)

झिरो शहर में जंगल से ढके पहाड़ों और खूबसूरत कबीलों का मजा ले सकते हैं। सुकून भरे पल बिताने और मेडिटेशन के लिए झिरो परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

कुर्ग (कर्नाटक)

खूबसूरत झरनों, पहाड़ों वाला यह छोटा हिल स्टेशन सर्दियों में भी गरमाहट से भरपूर रहता है। नेचर के बीच समय बिताने वालों के लिए यह हिल स्टेशन सबसे बेस्ट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App