साजा लागा माघे रा गीत यू-ट्यूब पर

By: Jan 14th, 2018 12:10 am

कुल्लू – हिमाचल प्रदेश में मकर संक्रांति के दिन माघ के साजा को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन जहां लोग देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं, वहीं लजीज व्यंजन बनाकर मेहमानों की खूब खातिरदारी भी करते हैं। इसी तरह गीत गाकर भी खुशी जाहिर करते हैं। हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय कलाकार इंद्रजीत ने माघी के साजे की परंपरा को जिंदा रखने के लिए साजा लागा माघे रा गीत बनाया है। शनिवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन केआर कुल्लवी द्वारा इस गाने का विमोचन किया गया। इस गाने में माघी के साजे पर निभाई जाने वाली परंपरा को कैद किया है और एक प्रेमिका को गीत के माध्यम से साजा माघ के आयोजन के बारे में जहां संदेश दिया जा रहा है, वहीं, प्रेमिका की सुंदरता के साथ-साथ इस गाने में प्यार का भी इजहार किया है। इससे पहले इंद्रजीत ने कुल्लवी पुरातन गीत को नया रूप देकर यहां की संस्कृति को जिंदा रखा है । साजा लागा माघे रा गीत इंद्रजीत ने खुद लिखा है और कंपोज भी किया है। इस गाने में इनके साथ हिमाचली लोक गायिका चारू शर्मा ने भी स्वर दिए हैं और संगीतकार सुरेंद्र नेगी ने इस गाने में म्यूजिक दिया है। इस गाने की शूटिंग बंजार वैली के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के ऐतिहासिक गांव सरची में की है। सुर स्टूडियो के माध्यम से शूट किए गए इस गाने में साजा माघ की परंपरा को कैद किया है। वहीं, सरची गांव की बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों व युवाओं को भी लोक गायक इंद्रजीत के साथ कार्य करने का मौका नसीब हुआ है।  इससे पहले दो सप्ताह पहले इंद्रजीत के गाने बुधुआ मामा को जहां यू-ट्यूब पर पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा व पसंद किया है, वहीं हे मामा, हाड़े मामूआ, मीठा बड़ा लागदा, बाजी लोड़ी महाराज, लाड़ी सरला, तू एजी घरठे, फूला देई बाहमणि इत्यादि को 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इन्हीं गानों की तर्ज पर इस गीत को भी पसंद करने की संभावना लगाई जा रही है। इस गाने को सुर स्टूडियो ने निर्देशक सुरेश सुर द्वारा फिल्माया गया है। इस गाने में हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के साथ मॉडल के तौर पर सपना ने किरदार निभाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App