साढ़े चार किलो चरस पकड़ी

By: Jan 13th, 2018 12:15 am

चौंतड़ा में ट्रक से बरामद किया नशा, दो आरोपी हिरासत में

चौंतड़ा – छोटी गाडि़यों के बाद अब ट्रक भी माफिया के लिए कमाई का साधन बनते शुरू हो गए हैं। चौंतड़ा पुलिस ने एक ट्रक से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। चौंतड़ा में पुलिस चौकी घट्टा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार की अगवाई में ट्रक से साढे़ चार किलो ग्राम चरस बरामद की गई और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। चरस के साथ पकडे़ गए दो आरोपियों ट्रक चालक रंगीला राम पुत्र गणपत राम निवासी गवाली के साथ ट्रक में सवार संजय राम पुत्र गोविंद राम निवासी थरडूखोड को कोर्ट ने 15 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पकड़ी गई चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है। नशे की यह खेप पठानकोट व पंजाब में बिकने के लिए जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बड़ी खेप पकड़ ली। ट्रक (एचपी-33-4122) का चालक ट्रक लेकर कांगड़ा जा रहा था। इसी बीच चौंतड़ा में घट्टा चौकी प्रभारी पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने टीम मुख्य आरक्षी तुलसी राम, चमन लाल, स्वामी व रमेश चंद ने यह कार्रवाई कर दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को 15 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक मंडी अशोक कुमार ने ट्रक से चरस बरामद होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App