सात नए दमकल केंद्र जल्द

By: Jan 22nd, 2018 12:01 am

प्रदेश सरकार ने अग्निशमन विभाग को दी है मंजूरी, चार करोड़ रुपए बजट का भी किया प्रावधान

शिमला – प्रदेश का दमकल विभाग सात नए दमकल केंद्र खोलने जा रहा है। सरकार ने सात नए दमकल केंद्रों को खोलने की अनुमति काफी पहले दमकल विभाग को दे रखी है। इतना ही नहीं, इन केंद्रों को खोलने के लिए बजट का करीब चार करोड़ का प्रावधान भी किया गया है। ऐसे में दमकल विभाग का प्रयास है कि ये नए दमकल केंद्र इसी वित्त वर्ष के अंत तक स्थापित कर दिए जाएं। राज्य के दूर-दराज के इलाकों में अग्निशमन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने कुछ जगह पर दमकल केंद्र खोलने की योजना तैयार की थी। इसके तहत राज्य में सात नए दमकल केंद्र खोलने की मंजूरी दी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकार ने दमकल विभाग को करीब चार करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर कर रखी है। ये सभी दमकल केंद्र इसी वित्त वर्ष में खोले जाने हैं, क्योंकि इसके लिए इसी वित्त वर्ष के लिए धनराशि भी मंजूर हुई है। ऐसे में दमकल विभाग भी इसी वित्त वर्ष में इनको खोलेगा, क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता है, तो दमकल विभाग को मिली करीब चार करोड़ रुपए की यह राशि लैप्स हो सकती है। इन दमकल केंद्रों के खुलने से इन इलाकों में अग्निशमन सेवाओं का विस्तार होगा, जिससे इन इलाकों आग की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा। प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं के मौजूदा ढांचे की जहां तक बात है, तो राज्य में मौजूदा समय में 22 फायर स्टेशन काम कर रहे हैं। इनके अलावा 26 फायर पोस्टें विभिन्न जगहों में खोली जा चुकी हैं। इससे पहले दमकल विभाग कुमारसैन, चुराह, चौपाल, टाहलीवाल, अर्की, आनी, जवाली, नगरोटा बगवां, जयसिंहपुर व खड़ामुख में दमकल चौकियां स्थापित कर चुका है। इस तरह इन सात दमकल केंद्रों के खुलने से राज्य में दमकल केंद्रों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। वहीं कुल मिलाकर राज्य में 55 फायर स्टेशन और फायर चौकियां हो जाएंगी। इसके बावजूद अभी राज्य में दमकल केंद्रों की कमी है। हालात यह है कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक भी दमकल केंद्र नहीं है। राज्य में मौजूदा समय में 68 विधानसभा क्षेत्र हैं। ऐसे में राज्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अग्निशमन सेवाएं देने के लिए कम से कम 68 दमकल केंद्रों को स्थापित करना जरूरी है।

इन स्थानों पर खुलेंगे फायर स्टेशन

प्रदेश में नए दमकल केंद्र रोहड़ू के क्वार, सिरमौर के शिलाई, सोलन के बनलगी, (कुठाड़), हमीरपुर के बिझड़ी, कांगड़ा के देहरा, फतेहपुर व ढाडासीबा में खोले जाएंगे। कांग्रेस सरकार के समय में कैबिनेट ने इन दमकल केंद्रों को खोलने की मंजूरी दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App