सिस्टम कोई नहीं…जहां दिल किया, फेंक दिया कूड़ा

By: Jan 15th, 2018 12:10 am

ऊना— केंद्र सरकार की स्वच्छता दर्पण योजना में देशभर में पहला स्थान झटकने वाले ऊना जिला के ऊना शहर में ही संपूर्ण स्वच्छता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर में गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए कोई भी स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। मनमर्जी से ही कूड़े को सार्वजनिक स्थानों पर फेंका जा रहा है। कूड़ा-कचरा के प्रबंधन की कोई व्यव्स्था नहीं है। इससे शहर की सुंदरता पर भी ग्रहण लग रहा है। ऊना शहर में संपूर्ण स्वच्छता की हवा निकल कर रह गई है। हर ओर क्षेत्र में अधिकतर स्थानों पर कूड़े को बिखरे हुए देखा जा सकता है। ऊना-हमीरपुर रोड में नगर परिषद का कूड़ेदान भी अधिकतर भरा हुआ देखा जा सकता है। या फिर कचरा भी कूड़ेदान के बार बिखरा हुआ रहता है। वहीं, ऊना-नंगल रोड के समीप रेहड़ी वाले दुकानदारों के साथ ही कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं, जो स्वच्छता के सभी दावों को खोखला साबित कर रहे हैं। यहां पर किसी ने भी सफाई करवाना उचित नहीं समझा है। हालांकि शहर में घर-घर कूड़ा कचरा उठाने की योजना नगर परिषद ने शुरू की है, जिसे सफलता भी मिली है। उसके बावजूद कई स्थान ऐसे हैं, जहां पर अधिकतर कूड़े का ही साम्राज्य रहता है। यदि इन स्थानों में भी सफाई व्यवस्था करवाई जाए तो शहर पहले से और बेहतर दिखेगा। प्रशासन कई बार पहले भी ऊना शहर को संपूर्ण स्वच्छ करने के दावे कर चुका है, लेकिन शहर में जगह-जगह फैली दुर्गंध प्रशासन के दावों को उजागर कर रही है। अगर प्रशासन ने शीघ्र ही स्वच्छता को लेकर कोई विशेष कार्रवाई अमल में न लाई तो शहर में यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है।

स्लॉटर हाउस की हालत खस्ता

मीट शॉप दुकानदारों द्वारा जहां पर स्लॉटर हाउस के पास बकरों को काटा जाता है, वहां पर भी बदबू का साम्राज्य है। वहीं, यह स्लॉटर हाउस भी दुर्दशा के आंसू बहा रहा है। पानी की भी सही निकासी नहीं है। उधर, ऊना में मीट शॉप के मालिक मंगलू का कहना है कि स्लॉटर हाउस की दुर्दशा सुधारने के लिए नगर परिषद को अवगत करवाया गया है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App