स्वां नदी पर हो पुल का निर्माण

By: Jan 16th, 2018 12:05 am

गगरेट— गगरेट तथा अंब की दूरी को कम करने, गगरेट व मुबारकपुर में अव्यवस्थित यातायात जाम पर लगाम लगाने तथा गगरेट-हमीरपुर सड़क यातायात को सुगम व आसान बनाने के लिए गगरेट-अंदौरा-अंब के बीच स्वां नदी पर पुल बनाने की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ने लगी है।  पिछले लंबे समय से प्रदेश में राज करने वाले प्रत्येक राजनीतिक दल व उसके नेताओं ने मात्र वोट बैंक की ही राजनीति की है। राजनेताओं ने इस स्वां नदी पर पुल बनाए जाने के वादे तो किए, लेकिन पुल बनाने को लेकर कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए, जिसके परिणामस्वरूप आज तक भी पुल नहीं बन पाया है। बताते चलें कि गगरेट से अंब की दूरी वाया मुबारकपुर चौक से होकर लगभग 12 किलोमीटर है। अगर गगरेट से वाया अंदौरान होते अंब जाएं तो यह दूरी मात्र छह किलोमीटर ही रह जाती है, परंतु अंदौरा में पड़ते स्वां नदी पर पुल न होने के चलते लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। अगर यहां पर पुल बनता है तो अंब से होशियारपुर की दूरी छह किलोमीटर कम हो जाएगी। वहीं जालंधर-होशियारपुर की तरफ से हमीरपुर-मंडी की ओर जाने वाला सारा यातायात इस तरफ से मुड़ जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों विशेषकर गगरेट, अंब, अंदौरा व साथ लगते दर्जनों गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। उधर, गगरेट विधनसभा क्षेत्र से विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि पुल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर चौधरी ने कहा कि गगरेट-अंदौरा-अंब सड़क मार्ग पर स्वां नदी में पुल बनाने के लिए मामले को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App