हिमुडा साइट्स नौ करोड़ में नीलाम

By: Jan 24th, 2018 12:09 am

परवाणू— हिमुडा द्वारा निमार्णाधीन व प्रस्तावित कई साइट्स की नीलामी की गई। इस दौरान नौ करोड़ 44 लाख 76 हजार में विभिन्न साइट्स को नीलाम किया गया। इन साइट्स को बनाने व लोगों को पोजेक्शन देने से पहले ही हिमुडा ने अच्छी खासी आय अर्जित की है।  नीलामी के दौरान रेहड़ी खोखाधारकों ने सबसे अधिक बोली लगाकर अधिकतर दुकानों को खरीद लिया है। नीलामी प्रक्रिया में हिमुडा के सीईओ उमेश शर्मा मौजूद थे। हिमुडा द्वारा निमार्णाधीन कामर्शियल कांप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर की 16 दुकानों, पहली मंजिल की नौ दुकानों, हिमुडा कार्यालय के नजदीक प्रस्तावित तीन दुकानों, सेक्टर-चार स्थित दो बूथों व सेक्टर-पांच स्थित एक इंडस्ट्रियल प्लाट की नीलामी की गई। हिमुडा कार्यालय के नजदीक प्रस्तावित कामर्शियल कांप्लेक्स की तीनों दुकानों को स्थानीय व्यवसायी विनीत व सुनीत बांटा ने एक करोड़ पांच लाख 40 हजार रुपए में खरीदा। सेक्टर-पांच स्थित इंडस्ट्रियल प्लाट को संजय यादव ने 83 लाख रुपए, जबकि सेक्टर-चार के दोनों बूथों को वीरेंद्र शर्मा गुग्लू ने 24 लाख एक हजार रुपए की बोली लगाकर अपने नाम करवाया। इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक निमार्णाधीन कामर्शियल कांप्लेक्स ग्राउंड लोर की शॉप नंबर एक से 12 तक की दुकानें चार करोड़ 16 लाख 35 जबकि शॉप नंबर 19 से 22 तक की चार दुकानें 77 लाख 50 हजार रुपए में नीलाम हुईं।  इसी कामर्शियल के कांप्लेक्स की फर्स्ट लोर पर शॉप नंबर एक से सात नंबर की दुकानें 20 करोड़ छह लाख दो हजार रुपए में व इसी फ्लोर की शॉप नंबर 19 व 22, दो दुकानें, 32 लाख 3 हजार रुपए में बिकी। इन दुकानों को भी अलग-अलग लोगों ने बोली लगाकर हासिल किया है। इस बारे में हिमुडा के अधिशाषी अभियंता आरएस भाटिया का कहना है कि ऑक्शन में हिमुडा की प्रापर्टीज पर नौ करोड़ 44 लाख 76 हजार रुपए की बोली लगी है। अभी अग्रिम तौर पर 25 प्रतिशत की राशि प्रॉपर्टी खरीदने वालो से ली गई है, जबकि शेष राशि पोजेक्शन के समय  ली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App