होली मेले के लिए पपरोला तैयार

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

बैठक में गौरव सूद को दोबारा सौंपी प्रधान की कमान,  जल्द होगा मेला कमेटी का गठन

बैजनाथ – पपरोला होली मेला की तैयारियों को लेकर व्यापार मंडल प्रधान मनोज सूद की अध्यक्षता में बाबा ज्ञान दास मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौरव सूद को दोबारा मेले के आयोजन के लिए प्रधान चुना गया। .नवनियुक्त प्रधान ने बताया कि इस बार भी यह मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। कमल किशोर शर्मा ने बताया 27 फरवरी से लेकर दो मार्च तक मनाए जाने वाले इस मेले में सुंदर झांकियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हर साल व्यापारियों के सहयोग से मनाए जाने वाले होली मेले में इस बार भी सभी व्यापारी वर्ग अपना सहयोग झांकियों बनाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेंगे।मेला कमेटी का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय केवल नेटवर्क इस होली मेले का लोकल चैनल पर दिखाएगा। इससे घर बैठे लोग इस मेले के आयोजन का मजा ले पाएंगे। इस अवसर पर सचिन शर्मा, विशाल सूद, सतीश कौल, विनोद ग्रोवर, जतिन कोडा, संजय सोनी, राहुल सूद, धर्मचंद, विक्की, रजत सूद, प्रवीण नंदा, जोनी खान, दीपू अरोड़ा, राजू बेदी, अंकित सूद, अशोक नंदा, विकरण मेहता, चंदन शर्मा, संदीप महाजन, प्रदीप चौहान व सन्नी सूद आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App