10वीं-12वीं के रोल नंबर, पीजी का शेड्यूल जारी

By: Jan 17th, 2018 12:10 am

मार्च से परीक्षाएं, स्कूल की लॉग-इन आईडी पर डिटेल

धर्मशाला— प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मार्च में आयोजित होने वाली फाइनल परीक्षाओं के लिए दसवीं और जमा दो के छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। प्रदेश भर के सभी नियमित परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल की लॉग-इन आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी स्कूलों के मुखियाओं को कक्षा में परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या को सुनिश्चित करना होगा। स्कूलों के परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम और लिंग का भी परीक्षण करना होगा, जिसके तहत ही केंद्रों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। दसवीं की परीक्षा में अशुद्धि रहने पर स्कूल अपने जिला के हिसाब से शिक्षा बोर्ड के दूरभाष नंबर में संपर्क कर सकेंगे। मंडी और कांगड़ा के स्कूल 01892 242151, कांगड़ा 01892-242149, हमीरपुर, बिलासपुर और चंबा 01892-242148, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति 01892-242119, कुल्लू, सोलन और ऊना 01892-242128 पर संपर्क या ई-मेल पर भी सूचित कर सकेंगे। जमा दो से संबंधित अशुद्धि ठीक करने के लिए मंडी, लाहुल-स्पीति और कांगड़ा के लिए दूरभाष नंबर 01892-242139, कांगड़ा के लिए 01892-2421140, हमीरपुर, किन्नौर और शिमला के लिए 01892-242141, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के लिए 01892-42142, सिरमौर, सोलन और ऊना 01892-242150 और ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड सचिव अश्वनी राज शाह ने बताया कि इसके बाद भी परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अशुद्धि रहती है, तो स्कूलों की जिम्मेदारी होगी।

यह रहेगा शेड्यूल

एमएड/ एमएमसी/ मैथ्स, जूलॉजी/ एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 21 मई, एमएससी फिजिक्स/ केमिस्ट्री, बॉटनी, एमए योग, एमए रूरल डिवेलपमेंट 22 मई, एमकॉम, एमए विजुअल आर्ट्स/ म्युजिक, एमए साइकोलॉजी, एमए पालिटिकल साइंस 23 मई, एमए सोशल वर्क्स, एमए हिंदी, इकॉनोमिक्स, एमएमसी 24 मई, एमए बीई, एमए संस्कृत, सोशोलॉजी, एमएससी जियोग्राफी 25 मई, एमए फिजिकल एजुकेशन, एमपीएएड 26 से 28 मई, एमए पब्लिक एड, हिस्ट्री 29 मई, एमए इंग्लिश, ट्रांसलेशन, पीजी डीएमसी की प्रवेश परीक्षा 30 मई को करवाई जाएगी।

छात्र पहली मई तक भर सकेंगे फार्म, 21 से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-19 के लिए पीजी कक्षाओं का वार्षिक शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के आधार पर ही सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया से लेकर कक्षाएं और परीक्षाएं विवि प्रशासन की ओर से करवाई जाएंगी। मंगलवार को कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान की मंजूरी मिलने के बाद अकादमिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस जारी किए गए शेड्यूल के आधार पर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पीजी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया से पूरी की जाएगी। पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि शेड्यूल के आधार पर पहली मई रखी गई है। इस तय अंतिम तिथि तक छात्र प्रवेश के लिए आवेदन पहली मई तक कर सकते हैं। इन विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए छात्र 15 जून, 2018 तक और एमफिल/ एमएलएम/ डिप्लोमा इन ऑर्गेनाइजेशन, एन्वायरनमेंट, क्लीनिकल साइकोलॉजी, एडवांस डिप्लोमा इन आरएस एंड जीआईएस के लिए प्रवेश आवेदन पहली सितंबर तक छात्र कर सकते हैं। पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 21 मई से प्रवेश परीक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। प्रवेश परीक्षाएं 21 से 30 मई तक लगातार चलेंगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए 20 जून तक का समय शेड्यूल में तय किया गया है। इस तय तिथि तक सभी पीजी कोर्सेज जिनकी प्रवेश परीक्षा 30 मई तक करवाई गई है, उन सभी विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे। परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश की मैरिट के आधार पर सूचियां तैयार होंगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया दो जुलाई से तय शेड्यूल के आधार पर प्रशासन के विभागों में करवाई जाएगी। छह जुलाई तक यह प्रक्रिया विभागों में पूरी की जाएगी। शेड्यूल में रिक्त सीटों पर कब तक प्रवेश मिलेगा, इसका प्रावधान भी किया गया है। इसके लिए छात्रों को 13 जुलाई और कुलपति की विशेष मंजूरी पर 31 जुलाई तक प्रवेश मिल सकता है। जिन विषयों में नॉन सबसिडाइज्ड सीटें हैं, उनमें नौ जुलाई तक प्रवेश का मौका छात्रों को मिलेगा। इस साल भी प्रवेश फार्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सत्र 2018 का अकादमिक शेड्यूल तैयार करने के लिए विवि ने इस बार यूजी का शेड्यूल भी देखा है, ताकि समय से परीक्षा और परिणाम घोषित होकर छात्र पीजी में प्रवेश प्राप्त कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App