100 दिन में होेंगे 100 करोड़ के काम

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

सोलन— प्रदेश सरकार के 100 दिन की प्राथमिकता में लोक निर्माण विभाग ने करीब 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन कार्यों को एक जनवरी से 10 अप्रैल तक निपटाया जाएगा। विकास कार्यों की पूरी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने जिला के सभी विभागों को निर्धारित समय अवधि में काम पूरे किए जाने के लक्ष्य  दिए हैं। सरकार द्वारा यह भी पूछा गया है कि 100 दिन में संबंधित विभाग द्वारा क्या-क्या विकास कार्य किए जाएंगे तथा भविष्य में कौन-कौन सी योजनाओं को शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 100 दिन के कार्यों की रिपोर्ट बनाकर प्रदेश मुख्यालय के माध्यम से सरकार को भेज दी गई है। विभाग द्वारा आने वाले दिनों में 12 डीपीआर तैयार की जाएगी। यह डीपीआर जिला में बनने वाले नए पुल, सड़कों व भवनों की होंगी। इसी प्रकार बीस सड़कों के टेंडर इस दौरान जारी किए जाएंगे तथा 17 नए टेंडर आवार्ड किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये सभी टेंडर सड़कों तथा भवनों के लिए होंगे। इसके अलावा कुछ सड़कों की टायरिंग किए जाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चार किलोमीटर नया रोड तैयार किया जाएगा, जबकि 35 किलोमीटर क्षेत्र में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार 30 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग दस अप्रैल तक पूरी कर दी जाएगी। आठ किलोमीटर रिन्यूअल टायरिंग का उद्देश्य भी तय किया गया है। बताया जा रहा है कि उपरोक्त 100 दिन के निर्माण कार्यों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारियों ने कसरत भी शुरू कर दी है। कई सड़कों पर पैच वर्क व टायरिंग का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए नाबार्ड व प्रदेश सरकार से बजट का प्रावधान किया गया है। खास बात यह है कि इन सभी कार्यों के लिए बजट विभाग के पास आ चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड, स्टेट प्लान के तहत बजट का प्रावधान किया गया है। विकास कार्यों में तेजी लाए जाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभागों को यह आदेश जारी किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय गुप्ता का कहना है कि 100 दिन के कार्यों को पूरा किए जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है तथा अधिकतर प्रोजेक्ट पर काम शुरू  हो चुका है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App