293 मरीजों की सेहत परखी

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायत पोशना के रंदल गांव में निःशुल्क स्पेश्लाइज्ड चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रामपुर एचपीएस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विवेक आनंद सूरीन ने किया। डा. विवेक ने उपस्थ्ति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर एचपीएस द्वारा एसजेवीएन की सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित पंचायतों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है, जिसमें चिकित्सा शिविरों का आयोजन प्रमुख है। परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने बताया कि इस तरह के शिविरों का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित पंचायतों के लोगों को उनके घर के निकट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है, ताकि अधिकाधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। वहीं, उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संबंध में जानकारी देने का भी आग्रह किया। रामपुर एचपीएस द्वारा हैल्प ऐज इंडिया के माध्यम से आयोजित इस शिविर में एमडी (मेडिसिन), स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, नेत्र विशेषज्ञ एवं दंत चिकित्सक ने मरीजों की चिकित्सीय जांच की। रामपुर एचपीएस द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App