अंबोआ को मिला सहकारी सभा का भवन

By: Feb 25th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक — नगर पंचायत दौलतपुर चौक के समीपवर्ती गांव अंबोआ में गांववासियों ने एक नई मिसाल पेश करते हुए सहकारी सभा के भवन का उद्घाटन किसी राजनेता की जगह गांव के बुजुर्ग से करवाया। इसकी क्षेत्र में सभी और प्रशंसा हो रही है। दी अंबोआ कृषि सेवा सहकारी सभा समिति के भवन कुल 20 लाख 70 हजार रुपए की राशि से बना है। उसका शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिबन काटकर 85 वर्षीय बुजुर्ग एवं पूर्व प्रधान बजीर सिंह ने किया शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के एआरसीएस ऊना सुरिंदर वर्मा, सभा प्रधान जगदीश चंद, सभा सचिव अजय कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान यूद्धवीर सिंह, उपप्रधान सिकंदर सिंह, रत्न सिंह बेदी, कै. बलवंत, निर्मल सिंह, संदेश वाला, मीना कुमारी धरम सिंह, चमन लाल, शिव, जरनैल सिंह, नरेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, रणजोध सिंह, प्रमोद सिंह, शाम सिंह, अशोक, सुमन, मुकेश, शिव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। इससे पहले अंबोआ में लगभग 25 लाख की लागत से बने मिनी पैलेस का उद्घाटन भी किसी किसी राजनेता की जगह मंदिर कमेटी के प्रधान रणजोध सिंह द्वारा किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App