अग्रसेन के चार छात्रों को मिला सम्मान

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

बीबीएन —महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. नंद किशोर गर्ग द्वारा विवि की चार छात्राओं सपना, दिव्या, सोमा चौधरी व रितिका कुंजन को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोनमैरो कैंसर से पीडि़त मासूम अक्षित गौतम के उपचार के लिए एक लाख रुपए एकत्रित कर मानवता का श्रेष्ठ उदाहरण दिया। इस अवसर पर एमएससी के प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि को हिमाचल की आवाज 2018 द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में चुने जाने पर भी सम्मानित किया गया। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र चंचल कुमार को उसके द्वारा खाली समय का सदुपयोग करते हुए अन्य छात्रों के पढ़ाने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ  फार्मेसी के निदेशक डा. दीपक पी. भागवत को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ प्राध्यापिका रिद्धि बजाज को भी सम्मानित किया गया। स्कूल ऑफ  फार्मेसी की प्राध्यापिका रिधि बजाज ने चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा में आयोजित 69वीं भारतीय फार्मास्युटिकल कांग्रेस द्वारा 1200 से अधिक प्रस्तुतियों में  सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को प्रथम पुरस्कार दिया गया तथा रिद्धि बजाज को स्मृति चिन्ह व तीस हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. नंद किशोर गर्ग ने बताया कि विवि विद्यार्थियों को अपने संस्कारों के साथ-साथ मानवता के लिए प्रतिबद्धता का पाठ पढ़ाता है यह उसका सटीक उदाहरण है। इस प्रकार के कार्य हमें समाज के प्रति अपने दायित्व व अधिकारों के बारे में सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डा. गर्ग ने लिंग अनुपात में बढ़ रही असमानता पर अपने विचार रखें और कहा कि हम दो और हमारे दो को देश भर में कानून के द्वारा लागू करना जरूरी है। विवि की प्राध्यापकों व छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों तथा विवि की प्राध्यापिका रिद्धि बजाज की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि आने वाले समय में यही विद्यार्थी और प्रध्यापक विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विवि के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश का प्रतिष्ठित महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय तेजी से अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु विभिन्न अवसर प्रदान करने में प्रयासरत है। जहां एक ओर विवि में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को उत्तम शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराया जाता है वहीं उन्हें अपने सामाजिक सरोकार के साथ-साथ मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रशिक्षित भी करता है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि  भविष्य में भी विवि के छात्र इस प्रकार के मानवता से पूर्ण कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर सभी स्कूलों के निदेशक, प्राध्यापक, स्टाफ  सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App