अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

By: Feb 16th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2018 है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2017-18 में दसवीं, बाहरवीं एवं स्नातक की परीक्षा पास की है वह इस योजना के अतंर्गत आवेदन कर सकते है तथा पिछड़े वर्ग में इस योजना का लाभ केवल दसवीं कक्षा के लिए दिया जाएगा। रोहतास सिंह खरब ने बताया कि इस वर्ष इस योजना के आवेदन मैन्युअल लिए जाएगे। जिसके लिए आवेदन फार्म डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू हरियाणा एससीबीसी डाट जीओवी डाट इन से डाऊनलोड किए जा सकते है। इस बारे में कोई भी  सूचना दूरभाष नंबर 01732-237859 से प्राप्त की जा सकती है।  आवेदन फार्म के साथ जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, विद्यार्थी के बैंक खाता की प्रति, मार्च 2017 में उत्तीर्ण की गई कक्षा की प्रति, वर्तमान शिक्षा संस्थान का पहचान पत्र तथा पिता का वार्षिक आय प्रमाण पत्र चार लाख से कम का हो, लगाया जाना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App