अब 28 फरवरी तक करवाएं प्याज-टमाटर की रजिस्टे्रशन

By: Feb 18th, 2018 12:02 am

कैथल— उपायुक्त सुनीता वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी उत्पादक किसानों को जोखिम मुक्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना के तहत प्याज व टमाटर की फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को 15 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। जिला के सभी सब्जी उत्पादक किसान आगामी 28 फरवरी तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा कर इस योजना का पूरा लाभ उठाएं। सब्जी उत्पादक का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा, लेकिन पंजीकरण केवल निर्धारित अवधि के दौरान ही किया जाएगा। यह योजना प्याज, टमाटर, आलू व फूलगोभी के सब्जी काश्तकारों को जोखिम मुक्त करने के लिए क्रियांवित की जा रही है, जिसके तहत अगर किसान की फसल तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर बिकती है तो उसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। इस योजना में टमाटर व आलू के लिए 400 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज और फूल गोभी के लिए 500 रुपए प्रति क्विंटल संरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत 4 फसलों पर 48 हजार रुपए से 56 हजार रुपए प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित की जाएगी। मंडी में निर्धारित अवधि के अंदर सब्जी के कम दाम में बिकने पर वेबसाइट पर बीबीवाई पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किसानों को संरक्षित मूल्य तक भाव के अंतर की सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App