अमरीका में पूर्व छात्र ने की स्कूल में गोलीबारी, 17 की मौत

By: Feb 16th, 2018 12:04 am

आरोपी ने बजाया था फायर अलार्म ताकि ज्यादा लोग बनें निशाना

पार्कलैंड— अमरीका में फ्लोरिडा के पार्कलैंड के उच्च विद्यालय में एक 19 वर्षीय बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके कारण 17 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी की यह घटना मियामी से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर में पार्कलैंड के मार्जरी स्टोनमैन डगलस उच्च विद्यालय में घटी। ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ स्कॉट इजरायल ने संवाददाताओं को बताया कि बंदूकधारी की पहचान निकोलस क्रूज के रूप में की गई थी, जो इसी विद्यालय का पूर्व छात्र है। बताया जा रहा है कि अनुशासनात्मक कारणों से उसे विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने फायरिंग से पहले फायर अलार्म बजाया था, ताकि भगदड़ मचे और ज्यादा लोगों को निशाना बनाया जा सके। श्री इजरायल ने कहा कि बंदूकधारी ने बिना किसी संघर्ष के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि यह वारदात आपत्तिजनक है। इसके लिए वास्तव में कोई शब्द नहीं हैं। ब्रोवार्ड काउंटी स्कूल अधीक्षक रॉबर्ट रून्सी ने कहा कि यह एक भयावह स्थिति है। इस घटना में विद्यालय के अंदर 12 लोग मारे गए, जबकि दो लोगों की मौत विद्यालय के बाहर हुई। वहीं, एक व्यक्ति सड़क पर मारा गया तथा दो लोगों की अस्पताल में मृत्यु हुई। मृतकों में कई छात्र शामिल हैं। बंदूक नियंत्रण समूह अनुसार अमरीका के विद्यालयों में इस वर्ष अब तक गोलीबारी की 18 घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिसमें आत्मघाती घटनाएं और वे घटनाएं भी शामिल हैं, जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर ट्वीट कर संवेदनाएं जताईं। उन्होंने लिखा कि मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में पीडि़तों के साथ हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App