आग से बचने को वन विभाग अलर्ट

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

बिलासपुर  —गर्मी का सीजन जल्द ही शुरू होेने वाला है, जिसमें सबसे ज्यादा डर आग का रहता है और आग हमेशा वनों को नष्ट करती है। इस तरह वनों में आग लगने के चलते बिलासपुर वन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब बिलासपुर जिला की सभी रेंजों में फायर कंट्रोल होगा। जिसके लिए विभाग ने पूरा खाका तैयार कर दिया है और सभी रेंजों में इसके लिए कार्य करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि बिलासपुर जिला में वन विभाग की कुल सात रेंज है। जिनमें नयनादेवी, स्वारघाट, बिलासपुर सदर, घुमारवीं, भराड़ी, कलोल और झंडूता आते हैं। इन सभी रेंजों में गर्मी के सीजन के  चलते आरओ और वन कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगना शुरू हो गई है। वहीं 15 मार्च तक इन सभी रेंजों में फायर कंट्रोल और स्पेशल कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे और वे कर्मचारी अपनी-अपनी रेंजों पर पूरी तरह से नजर रखेंगे। वहीं इस दफा वन विभाग ने आग से बचने और आग लगने पर लोगों से भी मदद मांगी है। विभाग ने इन सभी रेंजों के साथ लगते गांव-गांव में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के नंबरों का पत्राचार करेंगे, जिसमें हर बीट के कर्मचारी का नंबर होगा। अगर किसी कारणवश विभाग को आग लगने की सूचना नहीं मिलती है तो लोगों की मदद से वे आग पर काबू पा सकतें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App