आदित्य नारायण के नाम अंतिम संध्या

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

मंडी — अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की छठी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड पार्श्व गायक आदित्य नारायण के नाम रही। पार्श्व गायक आदित्य नारायण ने जैसे ही मंच संभाला तो दर्शकों ने झूमना शुरू कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक तराने प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आदित्य नारायण ने कभी न कभी, तुमसे जीना जीना, तेरी मेरी कहानी, गुलाबी आंखं, पहला नशा, राम जी की चाल देखो गानों से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इससे पूर्व सुंदरनगर की फिट एंड फायर डांस ग्रुप के कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यातिथि सांसद रामस्वरूप शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

इन्होंने भी मचाया धमाल

शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज  सूरजमणि की शहनाई वादन से हुआ। इसके बाद मंडी पब्लिक स्कूल, गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल मंडी, बाड़ी गुमाणु स्कूल मंडी, इंडस ग्लोबल स्कूल मंडी के बच्चों ने खूब धमाल मचाया। वहीं आरोही मंडी, ईशा ठाकुर मंडी, संजय कुमार मंडी, दिनेश कुमार मंडी, बेली राम मंडी, राजेश रावत जोगिंद्रनगर, सुशील मंडी, राजेश ठाकुर मंडी, जीवन कला मंच मंडी, प्रकाश शर्मा कोटखाई, डोनी राणा सोलन, गोपी जैक्स शिमला, प्रभा ठाकुर शिमला, नितिन सिरमौर, मणिमहेश म्यूजिकल ग्रुप चंबा, वंदना म्यूजिकल ग्रुप चंबा, विकास म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर, मनहर म्यूजिकल गु्रप, बिमला चौहान डीपीआरओ शिमला, पूर्णिमा सुंदरनगर, आशीष सुंदरनगर, राहुल विरासत म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर, कुलभूषण मंडी, ऋषभ भारद्वाज सुंदरनगर, धीरू भाई शिमला, लाल जी बीएड कालेज मंडी, अब्राहिम अली पंजाब, कांगड़ा गु्रप पब्लिक रिलेशन ऑफिस, इंद्रजीत कुल्लू, कजाकिस्तान ग्रुप, यूवी व फिट ऑफ फायर सुंदरनगर ने अपनी प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App