उद्योग संघ ने सीएम को सौंपा मांग पत्र

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

बीबीएन —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नालागढ़ दौरे के दौरान नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एनआईए) के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष उद्योगों व लोगों की समस्याओं को उठाया तथा मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सुबोध गुप्ता ने कहा कि नेशनल हाई-वे नालागढ़ स्वारघाट के विस्तारीकरण का काम कई वर्षों से लटका हुआ है तथा इस हाई-वे की इतनी ज्यादा खस्ताहालत है कि शायद ही ऐसी खस्ताहालत किसी दूसरे हाई-वे की होगी। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस हाई-वे  का पूरा काम करवाया जाए। इसी तरह नालागढ़ अस्पताल जो औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का मुख्य अस्पताल है, उसमें डाक्टरों, स्टाफ  व सुविधाओं की बहुत कमी है, जिसके कारण लोग बहुत परेशान होते हैं। नालागढ़ अस्पताल का दर्जा बढ़ाया जाए व अस्पताल में उपलब्ध 100 बेडों के मुताबिक डाक्टरों व स्टाफ  की तैनाती की जाए तथा सुविधाओं को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिकीकरण होने के बाद इस क्षेत्र की जनसंख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है तथा इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं भी बहुत होती हैं, जिसके लिए यहां पर ट्रामा सेंटर की भी बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि उद्योगों की भी जो समस्याएं व मांगे हैं उनका भी जल्द से जल्द निवारण करवाया जाए। श्री गुप्ता ने कहा कि उद्योग संघ मांग करता है कि नालागढ़ क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोला जाए।

ये रहे मौजूद

इस दौरान हरीश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, आरजी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनिल शर्मा, डा. अजीत पाल जैन, एचआर सुमन, राजीव शर्मा, वीके जोशी, संजीव मोदी, सुनील सोनी, सुरेंद्र कपूर, बीएस ठाकुर, सलील तलवार, अंजनी शर्मा, मुस्ताक अहमद खानपुरी, सुनील तनवर, हरप्रीत सैणी, शमशेर सिंह, राकेश चड्ढा, मनोज राणा, परमल सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज शर्मा व  एपी सपरा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App