एनएसएस स्वयंसेवियों को प्रशस्ति पत्र

By: Feb 4th, 2018 12:10 am

मनाली— दिल्ली में गणतंत्र दिवस और राज्य स्तर की परेड में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवियों का मनाली पहुंचने पर मनालीवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।  राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के एनएसएस स्वयंसेवियों ओम प्रकाश और सुमित ने राष्ट्र स्तर पर, जबकि  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली की पिया शर्मा, बाहंग स्कूल के निहाल ठाकुर और कटराईं के केशव का भव्य स्वागत किया गया। मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने इन एनएसएस के मेधावी स्वयंसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मनाली पहुंचने पर इस स्वयंसेवियों का स्कूली छात्रों सहित मनाली वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।  आई बैक्स चौक से रामबाग तक वाद्य यंत्रों की धुन में मेधावियों का स्वागत किया। रामबाग में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम रमन घरसंगी ने मेधावी स्वयंसेवियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं जिप सदस्य धनेश्वरी ठाकुर ने स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पढ़ाई सहित खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष शबनम तनवर, उपाध्यक्ष जोगिंद्र पाल व पार्षद सुनीता शर्मा, नीना ठाकुर और प्रेम चंद प्रेमी ने स्वयंसेवियों को बधाई दी। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शमशेर सिंह, एनएसएस प्रभारी उरसेन लता, रावमा पाठशाला मनाली के प्रधानाचार्य मंगल नेगी और एनएसएस प्रभारी धर्म चंद ने भी बच्चों का स्वागत किया और भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App