एनडीआरएफ टीम ने मॉक ड्रिल में जागरूक किए छात्र

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

 चंबा— जवाहर नवोदय पाठशाला सरोल चंबा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भटिंडा की टीम ने मॉक ड्रिल के जरिए भूकंप समेत अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति स्टाफ  व छात्रों को जागरूक किया। मॉक ड्रिल का आयोजन पाठशाला के प्रिंसीपल धर्मपाल शर्मा की देखरेख में किया गया।  एनडीआरएफ  टीम के प्रबंधक संतोष कुमार ने भूकंप आने पर कक्षा या कार्यालय में खुद को बचाने और दूसरों को कैसे सुरक्षित रखना, के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा चाकू सहित किसी जानलेवा वस्तु के शरीर पर घुसने के दौरान किस तरह सावधानी बरतकर चिकित्सक के पास पहुंचने का अभ्यास भी किया गया। लगने पर शरीर में घुसने पर या अन्य वस्तु घुसने पर बाहर न निकाला जाए सुरक्शित रूप से चिकित्सक तक पाहुचाया जाए। बहुमंजिला इमारत से घायल को अलग- अलग विधियों से कैसे निकाला जाए। बाढ़ के समय डूबते को बचाने के लिए विभिन्न विधियों का प्रयोग किया गया। इसके साथ ही बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए आपदा प्रबंधन संबंधी अलग-अलग उपकरणों तथा मशीनों को प्रदर्शनी भी लगाई गई। इससे पूर्व पाठशाला के शिक्षक रविंद्ग कुमार ने टीम के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। तथा बताया कि जिंदगी अमूल्य है स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी आपदा के समय सुरक्षित रखें। प्रिंसीपल ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम का कार्यक्रम आयोजन के लिए आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App