एनपीके खाद का स्टॉक खत्म बागबानों की राहत को गुहार

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

पतलीकूहल  — कुल्लू घाटी की मुख्य नकदी फसल सेब के लिए रासायनिक खादें एनपीके न मिलने से बागबानों में भारी रोष है। एक व्यक्ति को एक दिन में सिर्फ तीन बैग मिल रहे हैं, लेकिन स्टॉक के खत्म होने पर बागबानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हिमफेड के माध्यम से मिलने वाली इस खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता न होने के कारण कुल्लू का बागबान इन दिनों खासी परेशानी झेल रहा है। बागबान लोकराज, हरीश, करतार, खेखराम, घनश्याम, अमरचंद, दीनानाथ, उतमचंद, बीरचंद, जोगिंद्र, जगदीश, पूणचंद, लक्की, सुरेश, पीतांबर, दलीप, ओमप्रकाश, विजय, रोहित ने बताया कि वह कई दिनों से एनपीके खाद की खरीद के हिमफेड स्टोर के चक्कर काट रहे हैं , लेकिन उनकी मांग के अनुरूप खादें उन्हें नहीं मिल रही है। बागबानों ने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि वह बागबानों की मांग के अनुरूप खादों को वितरित करे, ताकि उन्हें परेशानी न हो। स्टोरों में जिस तरह से खादों का अपर्याप्त रूप से वितरण हो रहा है, वह बागबानों के हित में नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार व वन, परिवहन व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी आग्रह किया है कि कुल्लू के बागबानों के हित में रासायनिक खादें, जो कि सरकार द्वारा उपदान में दी जाती हैं, इसकी पर्याप्त मात्रा में कुल्लू के हिमफेड भंडारण में उपलब्ध कराएं, ताकि किसानों व बागबानों को परेशानी न उठानी पड़े। बागबानों का कहना है कि एक तो मौसम के चलते बागबान फसल को लेकर चिंता हैं दूसरी ओर खादों की अनुपलब्धता से उनकी चिंता दोगुनी हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App