काठगढ़ में शिवरात्रि महोत्सव का आगाज

By: Feb 13th, 2018 12:09 am

ठाकुद्वारा— सोमवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव काठगढ़ का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम मंदिर के प्रशासनिक अध्यक्ष एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  इस मौके पर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में राजेश ठाकुर ने कहा कि वे आज यहां मुख्यातिथि नहीं बल्कि सेवक के रूप में आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल की विशिष्ट संस्कृति, परंपराओं और विरासत को सहेजने एवं व्यापक तौर पर बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प हैं।  उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से, जहां समाज में भाईचारा बढ़ता है, वहीं आर्थिक तौर पर भी लोगों को फायदा होता है। बच्चों की प्रस्तुति पर उन्होंने अपनी तरफ से 7100 रुपए देने की घोषणा के साथ-साथ विधायक रीता धीमान की तरफ से पांच लाख रुपए मंदिर कमेटी को विकास कार्यों को आगे बढ़ाने  के लिए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधकारिणी सभा काठगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व प्रबंधकारिणी सभा द्वारा मंदिर परिसर में करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालने के साथ-साथ मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस दौरान कई स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी महंत कालिदास, मेला अधिकारी व तहसीलदार इंदौरा ज्ञान चंद, डीएसपी मेघनाथ चौहान, थाना प्रभारी संदीप पठानिया, एसडीओ आईपीएच विजय शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत भूपिंद्र कटोच  के साथ-साथ आए हुए गणमान्य लोगों को प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधकारिणी सभा काठगढ़ द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रथम चरण के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, नकद इनामी राशि व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App